home page

गौसेवा के लिए आमजन बढ़चढक़र करें सहयोग: स्वामी राजेंद्रानंद महाराज

 | 
People should actively contribute towards cow service: Swami Rajendrananda Maharaj
mahendra india news, new delhi
सिरसा। श्रीकृष्ण गौशाला शेरपुरा व साहुवाला द्वितीय में आयोजित श्री मद्गौभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में वीरवार को समाजसेवी ललित जैन ने शिरकत की और कथावाचक स्वामी राजेंद्रानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। गौशाला प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रधान शीशपाल सुंडा, प्रदीप राव सचिव, उपप्रधान रामप्रसाद शर्मा, संरक्षक लीलाधर सोनी, ओमप्रकाश गोयल पूर्व प्रधान, पूर्व प्रधान राजेंद्र पिलानियां, पूर्व सचिव लक्ष्मीनारायण राव ने ललित जैन का स्वागत किया और उन्हें गौशाला का दौरा करवाया। 
गौशाला कमेटी द्वारा गौवंश के लिए किए गए प्रबंधों के लिए ललित जैन कमेटी के प्रयासों की प्रशंसा की। इस मौके पर स्वामी राजेंद्रानंद महाराज ने समाजसेवी ललित जैन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गौसेवा के लिए सभी को आगे आना चाहिए। भगवान ने सभी को जितना सामथ्र्य दिया है, उसी अनुसार गौसेवा के लिए सहयोग करें, ताकि बेसहारा गौवंश को सहारा मिल सके और उनका बेहतर तरीके से पालन-पोषण हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी नशे की ओर अग्रसर हो रही है, 
जिसे रोकना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि अभिभावक समय-समय पर अपने बच्चों की सार-संभाल करें, वो किस संगति में रह रहे हंै, कहीं वो नशे का शिकार तो नहीं हो गए हंै, इन तमाम बातों का ध्यान रखें। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर कहा कि अभी बरसात का मौसम है, इसलिए सभी अधिक से अधिक पौधारोपण करें। पौधारोपण ही नहीं, पौधे के पेड़ बनने तक उसकी सार-संभाल भी करें, ताकि बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को संतुलित किया जा सके। इस मौके पर समाजसेवी ललित जैन ने जयदेव-सहदेव चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गौशाला कमेटी को 2.51 लाख रुपए की सहयोग राशि गौवंश के बेहतर पालन-पोषण के लिए सहयोग स्वरूप भेंट की। 
उन्होंने कहा कि गौमाता की सेवा के लिए सभी मिलकर प्रयास करें। जैन ने कहा कि शास्त्रों में लिखा है कि गौमाता की सेवा में लगाया गया सहयोग गौमाता कई गुणा कर वापस लौटाती है। इसलिए सभी अधिक से अधिक गौमाता की सेवा के लिए सहयोग करें। गौशाला कमेटी व स्वामी राजेंद्रानंद महाराज की ओर से समाजसेवी ललित जैन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं कंवरपुरा-कुसुंबी गौशाला में भी समाजसेवी ललित जैन ने ट्रस्ट की ओर से 2 लाख रुपए की राशि सहयोग स्वरूप भेंट की। गौशाला कमेटी ने सहयोग के लिए समाजसेवी ललित जैन का आभार व्यक्त किया।
WhatsApp Group Join Now