home page

नाथूसरी चौपटा में खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छाए रूपावास स्कूल के खिलाड़ी, 16 खिलाडिय़ों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

 | 
Players of Rupavas School shine in block level sports competition, 16 players selected for district level competition

mahendra india news, new delhi
खण्ड नाथूसरी चौपटा में सत्र 2025-26 की लडक़ों की खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय माध्यमिक विद्यालय कैरांवाली में आयोजित की गई। खेल प्रतियोगिता के दौरान आयोजित विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में पीएम श्री रावमा विद्यालय रूपावास के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन सराहनीय रहा और विद्यालय के 16 खिलाडिय़ों का चयन जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है।

अंडर-17 आयु वर्ग में 100 मीटर रेस में रोहित प्रथम व अमन द्वितीय स्थान पर रहा। 200 मीटर रेस में नैतिक और 400 मीटर रेस में चेतन द्वितीय स्थान पर रहा। लंबी कूद में नैतिक और रिले रेस में दीपक, रोहित, अमन व कार्तिक की टीम तृतीय स्थान पर रही। शॉट पुट में अंडर-17 में सचिन प्रथम तथा अंडर-19 में अक्षय द्वितीय स्थान पर रहा। अंडर-17 में कबड्डी की टीम प्रथम स्थान पर रही।

इसके अलावा वालीबॉल में अंडर 17 में हैप्पी व अर्जुन तथा अंडर-19 में अश्विन और प्रिन्स का जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। किक्रेट में अंडर 19 में मयंक व अंडर 14 में रोहन का जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। विद्यालय प्रधानाचार्य  कमलजीत सिंह ने विजेता खिलाडिय़ों को स्कूल स्तर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया और जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्होंने सभी स्टाफ  सदस्यों और खेल कोच का आभार व्यक्त किया और बधाई दी।

WhatsApp Group Join Now