home page

कैडेट सीओसी फाइनल चैंपियनशिप में सिरसा के द सिरसा स्कूल के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

 | 
Players of The Sirsa School, Sirsa performed brilliantly in the Cadet COC Final Championship
mahendra india news, new delhi

 महाराष्ट्र के नासिक में हुई कैडेट सीओसी फाइनल चैंपियनशिप में द सिरसा स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल व जिले का नाम रोशन किया। 

इस स्कूल की डायरेक्टर व प्रिंसीपल मनीषा गोदारा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र अश्विनी ने सिल्वर मैडल और खनक सिंगला ने कांस्य पदक जीता। प्रिंसीपल मनीषा गोदारा ने बताया कि अश्विनी ने रजत पदक जीतने के साथ ही आने वाली कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल के लिए जगह पक्की कर ली है। 

डायरेक्टर व प्रिंसीपल मनीषा गोदारा ने पदक विजेता खिलाड़ियों व कोच को बधाई देते हुए कहा कि यह दोनों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंंने कहा कि स्कूल में लगातार शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों को उनकी रूचि के अनुसार बेहतर विकल्प उपलब्ध करवाए जा रहे हंै, ताकि वे खेलों में ाी अपना भविष्य स्वर्णिम बना सकें। गोदारा ने कहा कि इससे पूर्व भी स्कूल के अनेक होनहार विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर स्कूल का नाम रोशन कर चुके हंै।