सिरसा के चौधरी देवीलाल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मोटा पन्नीवाला में खिलाडिय़ों को किया प्रोत्साहित

 | 
Players were encouraged in Chaudhary Devi Lal Government Engineering College, Mota Panniwala, Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल राजकीय इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान पन्नीवाला मोटा की निदेशक प्रधानाचार्या डॉ. मीना कुमारी ने कहा कि खेल हर छात्र के व्यक्तित्व को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को किसी न किसी खेल में भाग अवश्य लेना चाहिए। वे शुक्रवार को संस्थान में जारी दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित कर रही थी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्थान पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। डॉ. मीना कुमारी ने सभी खिलाड़ी पूर्ण अनुशासन में खेलें। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक मौजूद थे।

ये रहे मुकाबलों के परिणाम
100 मीटर लडक़ों की रेस में छात्र जानुम ने प्रथम स्थान, अंशुल ने द्वितीय व यश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी स्पर्धा में लड़कियों के वर्ग में हिमांशी ने प्रथम स्थान, दीक्षा ने द्वितीय व सुनीला रानी ने तृतीया स्थान अर्जित किया। 200 मीटर रेस में छात्र जानुम ने प्रथम स्थान, अंशुल ने द्वितीय व कर्ण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के वर्ग में छात्रा हिमांशी प्रथम रही जबकि दीक्षा व दिशा सैनी क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। शॉटपुट में मनस्वी प्रथम रहा जबकि  अजय सिंह  व शाहिद क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। शॉटपुट में लड़कियों के वर्ग में हिमांशी, श्रद्धा शुक्ला व गीतिका क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे। लड़कियों के वर्ग में टेबल-टेनिस स्पर्धा में संजना ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि हिमांशी द्वितीय स्थान व चंद्र तृतीय स्थान पर रही। वालीबॉल मुकाबले में मोहम्मद रफीक की टीम ने कप्तान अमनदीप की टीम को पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया। 

 

News Hub