हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से 5 शहरों के लिए जल्द शुरू होगी उड़ान, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन!
Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है। इसके लिए अब प्रधानमंत्री से समय लिया जाएगा और एयरपोर्ट की तैयारियों का जायजा लेने का जिम्मा हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी पर है। आज रविवार को चीफ सेक्रेटरी हिसार जाएंगे।
जहां वे एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के अलावा, अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स की मौजूदा स्थिति पर प्रशासनिक अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे। इस दौरे को लेकर प्रशासनिक लॉबी पूरी तरह सक्रिय हो गई है। सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के सलाहकार नरहरि सिंह बांगर भी बुधवार को हिसार एयरपोर्ट का दौरा करने पहुंचे थे। उन्होंने गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट का पूरा निरीक्षण किया।
एयरपोर्ट के दूसरे चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस एयरपोर्ट से अब 5 राज्यों के लिए उड़ानें शुरू होंगी, जिनमें अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली, और अहमदाबाद शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 28 सितंबर 2024 को हिसार में रैली के दौरान हिसार एयरपोर्ट को किसानों के लिए फायदेमंद बताया था।
उन्होंने कहा था कि अब हिसार के किसान यहां से अपना सामान विदेशों में भेज सकेंगे। प्रधानमंत्री ने रैली में हिसार एयरपोर्ट के महत्व को बढ़ाते हुए यह भी कहा था कि इस एयरपोर्ट के विस्तार के बाद यहां से बड़े जहाजों की लैंडिंग भी संभव हो सकी है, और यह किसानों के लिए एक अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा।