PM मोदी आज देश को सौंपेंगे जीनोम इंडिया डाटा, 9 जनवरी की सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
1 PM मोदी ने आंध्र प्रदेश में रोड शो किया, ₹2 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास-उद्घाटन किया, कहा- आंध्र का विकास हमारा विजन है
2 PM मोदी आज प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, पहली बार भुवनेश्वर में हो रहा कार्यक्रम; 70 देशों के 3 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि ओडिशा पहुंचे
3 PM मोदी आज देश को सौंपेंगे जीनोम इंडिया डाटा, होगी बीमारियों की सटीक भविष्यवाणी
4 तिरुपति मंदिर में भगदड़, 6 की मौत और 40 घायल, टिकट बुकिंग काउंटर पर टोकन के लिए 4 हजार लोग कतार में लगे थे
5 तिरुपति भगदड़: बैकुंठ द्वार दर्शन के टोकन के लिए उमड़ी थी श्रद्धालुओं की भीड़; हादसे पर पीएम-सीएम ने जताया दुख
6 प्रियंका ने बिधूड़ी के बयान को बेहूदा बताया, कहा- फालूत बातों पर चर्चा नहीं करना, BJP नेता ने कहा था- प्रियंका के गालों जैसी सड़कें बनवाएंगे
7 एक देश एक चुनाव पर JPC की पहली बैठक, सांसदों को 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट मिली; कांग्रेस ने ड्राफ्ट को संविधान विरोधी बताया
8 तेजस विमानों की स्लो डिलीवरी पर IAF चीफ की चिंता, बोले- 40 जेट्स का ऑर्डर अभी तक नहीं मिला, चीन जैसे देश सैन्य ताकत बढ़ा रहे
9 दिल्ली चुनाव में AAP को सपा-तृणमूल का सपोर्ट, कांग्रेस अकेली, अशोक गहलोत बोले- AAP हमारी विपक्षी, केजरीवाल बोले- कांग्रेस-BJP का गठबंधन उजागर
10 दिल्ली में AAP का शीशमहल Vs भाजपा का राजमहल, AAP नेताओं की पुलिस से झड़प; भाजपा ने आतिशी को बंगले वाली देवी बताया
11 मशहूर फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का हार्ट अटैक से निधन, चमेली, सुर जैसी फिल्में बनाईं, राज्यसभा सांसद भी रहे; अनुपम खेर बोले- यारों के यार थे
12 नागपुर में 26वीं एनिवर्सरी पर पति-पत्नी ने खुदकुशी की, शादी का जोड़ा पहनकर रातभर पार्टी की, फिर फांसी लगा ली; कोई बच्चा नहीं था
13 हिमाचल के 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, लाहौल-स्पीति में माइनस 13.6 डिग्री पहुंचा तापमान; हफ्ते के आखिर में हरियाणा-पंजाब में बारिश की संभावना
14 जोमैटो अब 15 मिनट में खाना डिलीवर करेगी, रेस्टोरेंट से 1.5Km रेंज के लिए सर्विस अवेलेबल, अभी देशभर में शुरू होना बाकी
15 घट रही कमाई लेकिन अब भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही ‘पुष्पा 2’, 35वें दिन भी किया करोड़ो में कलेक्शन