पीएम नरेन्द्र मोदी कल हिसार में देंगे करोड़ों की सौगातें, हिसार से अयोध्या के लिए कल से शुरू होगी विमान सेवा
PM Narendra Modi will give gifts worth crores in Hisar tomorrow, flight service from Hisar to Ayodhya will start from tomorrow

हरियाणा प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिसार की धरती से प्रदेश को करोड़ों रूपये की सौगातें देंगे। हिसार में बने महाराजा अग्रेसन हवाई अड्डे का शुभारंभ करेंगे। साथ ही 3500 एकड़ भूमि पर बनने वाले इंडस्ट्रियल हब का निर्माण कार्य शुरू करवाएंगे। इंडस्ट्रियल हब बनने से हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी व साथ लगते जिलों के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और प्रदेश आर्थिक प्रगति की पथ पर अग्रसर होगा। गोबिंद कांडा आज हिसारिया बाजार स्थित हलोपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी व हरियाणा लोकहित पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। बैठक को नगर परिषद के अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप व भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा सहित अन्य ने सम्बोधित किया। बैठक में सिरसा शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि प्रदेश के पहले हवाई अड्डे का कल देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुभारंभ करेंगे। एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए पहना विमान उड़ान भरेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या के लिए अगले कई दिनों की बुकिंग एडवांस ही हो चुकी है। प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति इस सुविधा का लाभ सकेगा। प्रति व्यक्ति करीब 10 हजार रूपये खर्च अयोध्या जाकर रामलल्ला के दर्शन कर वापिस गंतव्य तक लौट सकेगा। उन्होंने कहा कि हिसार अब देश के बड़े शहरों जयपुर, अहमदाबाद, जम्मू, दिल्ली व अयोध्या से सीधे वायुमार्ग से जुड़ जाएगा। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एयरपोर्ट के पास बनने वाले इंडस्ट्रियल हब का भी शिलान्यास करेंगे। यहां देश-विदेश के व्यापारी फैक्ट्रियां स्थापित करेंगे। इससे हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा व साथ लगते जिलों के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे। साथ ही कृषि प्रधान हरियाणा अब व्यापारिक हब के रूप में भी पहचान बनाएगा। इंडस्ट्रियल हब में तैयार सामान वायुमार्ग से देश के अन्य हिस्सों में पहुंचेगा और विदेशों में भी हरियााणा के बने सामान की पहुंच आसान होगी।
प्रदेश में व्यापार की बढ़ौतरी के साथ आर्थिक उन्नति होगी। उन्होंने कहा कि इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी विकास की कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिरसावासियों को साथ लेकर प्रधानमंत्री के विचार सुनने के लिए हिसार पहुंचे। उन्होंने कहा कि सिरसा से करीब 200 बसों व हजारों की संख्या में गाड़ियों के काफिले में लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने हिसार पहुंचेंगे। हिसार जाने वाले सभी लोगों के लिए नाश्ते का प्रबंध भावदीन टोल प्लाजा पर किया गया। दोपहर के भोजन की व्यवस्था हिसार में की गई है। इसलिए लोग सभी चिंताएं छोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार सुनने के लिए हिसार पहुंचे और उनका स्वागत किया। जितनी ज्यादा संख्या में लोग वहां पहुंचे उससे कहीं ज्यादा सौगातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणावासियों को देंगे। उन्होंने कहा कि हिसार में ही राष्ट्र स्तरीय बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जयंती भी मनाई जाएगी। बाबा को चाहने व जानने वाले लोग इन कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
वरिष्ठ बीजेपी लीडर गोंिबंद कांडा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 26 अप्रेेल को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सैनी सिरसा आएंगे। वे सिरसावासियों को कई सौगातें देंगे। मुख्य रूप से हिसार रोड से रानियां रोड तक बनने वाले बाईपास, डबवाली रोड पर बनने वाले ओवरब्रिज व रेलवे स्टेशन के निकट फाटक पर बनने वाले अंडरब्रिज के कार्यों का शुभारंभ करेंगें। इसी के साथ शहर में बनने वाली मल्टी स्टोरी पार्किंग, मोहता मार्किट स्कूल वाली जगह पर बनने वाले शॉपिंग कॉम्पलेक्स, नगर परिषद के नए बनने वाले भवन, शहर के सौंदर्यकरण के लिए सड़कों व पार्कों के नवनिर्माण के कार्यों का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि 27 अप्रेल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नशे के खिलाफ प्रदेशभर में चल रही साइक्लोथॉन का सिरसा में समापन करवाएंगे। सिरसा में नशे से पीड़ित युवाओं के स्वास्थ्य लाभ मिले इसके लिए नशा मुक्ति केन्द्रों की सौगात भी मुख्यमंत्री देंगे।
इस अवसर पर अनिल गनेरीवाला, प्रदीप जैन, रमेश जैन, पंडित कमल शर्मा, पार्षद जोगेन्द्र सिंह, पार्षद जसपाल सिंह, पार्षद सनप्रीत सोढ़ी, पार्षद राजन शर्मा, प्रार्षद हेमकांत शर्मा, पार्षद मुनीष कुमार, जसबीर सिंह, राजीव सैनी, प्रियंका बोमरा, सुरेन्द्र मिंचनाबाद, श्याम भारती, अंजनी कनोडिया, सरोज बाला, उषा देवी, पंकज सर्राफ, सुभाष बजाज, राकेश प्रधान, मुकेश सर्राफ, नरेन्द्र कटारिया, नरेश सैनी, इन्द्र सिंह, नवदीश गर्ग, सुखदेव सिंह, राजू भाटी, मोती सैनी, हरविन्द्र मराड़, देवेन्द्र सरपंच, राकेश ताजिया, सुभाष बेनीवाल, रोहताश कुमार, सुनील कुमार, मनोज मकानी, विकास जैन, सुदेश पचार, सुरेन्द्र महेरिया सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।