home page

PMFBY: किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने बढ़ाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तारीख

 | 
pmfby

PMFBY: केंद्र सरकार ने किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। रबी फसलों के बीमा करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर 10 जनवरी 2025 कर दी गई है। इसके तहत किसानों को फसलों के प्रतिकूल मौसम, आपदा, सूखा, बाढ़ आदि से होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए बीमा सुरक्षा प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत किसानों को 80% तक क्षतिपूर्ति मिलती है।

इन फसलों का होगा बीमा 

किसान रबी फसलों में गेहूं (सिंचित और असिंचित), चना, अलसी, मसूर, राई (सरसों) का बीमा करवा सकते हैं।  कृषकों से अपील की गई है कि वे 10 जनवरी 2025 से पहले अपनी फसलों का बीमा करवाएं। इसके लिए वे अपनी नजदीकी बैंक शाखा पर जा सकते हैं या फिर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  3. भूमि संबंधित दस्तावेज (खतौनी)