home page

पीएनबी मंडल कार्यालय सिरसा में लगाएगा हाउसिंग लॉन एवं सूर्य घर ऋण एक्सपो

 | 
PNB will organize Housing Lawn and Surya Ghar Loan Expo in Divisional Office Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में पंजाब नैशनल बैंक सिरसा शहर में 07 और 08 फरवरी को पीएनबी की शाखा कार्यालय, चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी कै पस, बरनाला रोड सिरसा में हाउसिंग लॉन एवं सूर्य घर ऋण एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है। 

पंजाब नेशनल बैंक, पीएनबी के मंडल कार्यालय सिरसा के मंडल प्रमुख राजीव कुमार ने बताया कि मकान बनाने के लिए ऋण लेने और सूर्य घर योजना के तहत घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए ऋण लेने के इच्छुक लोगों की सुविधा के लिए विशेष रूप से हाउसिंग लॉन एवं सूर्य घर ऋण एक्सपो आयोजित किया जा रहा है। 

इस एक्सपो में लोगों को बैंक की विशेष ऋण योजनाओं व ब्याज दरों की जानकारी तथा ऋण की सैद्धांतिक स्वीकृति दी जायेगी। सभी शहर वासी इस एक्सपो में सादर आमंत्रित हैं।