PNB का आऊटरीच कार्यक्रम ग्राहकों के लिए बेहतर प्लेटफार्म: बीएल बत्रा

 | 
PNB's outreach programme is a better platform for customers: BL Batra
mahendra india news, new delhi
  सिरसा। पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय, सिरसा द्वारा रतिया, जिला फतेहाबाद में मुख्य अतिथि बी एल बत्रा जीडी गोयनका स्कूल, रतिया के प्रबंध निदेशक एवं विजय कुमार अग्रवाल, उप महाप्रबंधक, प्रधान कार्यालय, दिल्ली की अध्यक्षता एवं राजीव कुमार मण्डल प्रमुख की उपस्थिति में एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 मुख्य अतिथि बीएल बत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब नैशनल बैंक द्वारा समय-समय पर आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से एक अच्छा प्लेटफार्म प्रदान किया जाता है, जहां पर ग्राहकों को ऋण एवं अन्य जानकारी एक ही जगह पर मिल जाती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्राहकों को एमएसएमई से संबंधित ऋणों पर मिलने वाले आकर्षक ऑफर और न्यूनतम ब्याज दर की जानकारी दी गई। इस दौरान कई ग्राहकों ने अच्छे ऋण के लिए आवेदन भी किए एवं कई ग्राहकों को ऋण स्वीकृति भी प्रदान की गई। 
उप महाप्रबंधक विजय कुमार अग्रवाल ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक एमएसएमई में नई तकनीक और रोजगार के अवसरों के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आ रहा है और इस आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है कि बैंक की लाभकारी योजनाएं ग्राहकों तक पहुंचे। उक्त कैम्प के अंतर्गत ग्राहकों ने अपने अनुभव भी सांझा किए एवं भविष्य में नए ग्राहकों को भी बैंक से जोडऩे का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में एमसीसी हैड वरिन्द्र पाल सिंह, पीएलपी हैड ज्योति स्वरुप और बैंक के अन्य स्टाफ  सदस्य मौजूद रहे।
News Hub