home page

हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी का फर्जी एमडी बनकर की 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया युवक काबू

 | 
news
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार संपत्ति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे, विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की डिंग थाना पुलिस ने  जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव मोचीवाला में किसान विकास सदन खोलने के नाम पर एक व्यक्ति से 20 हजार रूपए की धोखाधड़ी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

 डिंग थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया कि बीती 3 अप्रैल 25 को मोचीवाली निवासी रवि कुमार पुत्र दयाराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव मोचीवाला में जाखड़ बीज भंडार के नाम से शॉप है । करीब 4 महीने पहले उसके पास मोटरसाइकिल सवार एक युवक आया और स्वयं को हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एमडी के पद पर नियुक्त होने की बात कह कर हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का कार्ड दिखाया और कहने लगा कि हम गांव-गांव में जाकर किसान विकास सदन खोल रहे हैं,यदि आपको भी खुलवाना है तो 20 हजार रूपए लगेंगे। 

डिंग थाना प्रभारी ने बताया कि  पूछताछ करने पर बीज भंडार मालिक को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है । उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर डिंग थाना में धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान डिंग थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण पूर्ण सुराग जुटाते हुए विजय कुमार पुत्र सतपाल निवासी गांव अभोली को गिरफ्तार कर लिया । थाना प्रभारी ने किया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त फर्जी नंबर की मोटरसाइकिल, हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी का कार्ड, समाचार पत्र के चीफ ऑडिटर का कार्ड भी बरामद किया गया है, जो लोगों को गुमराह करने के लिए इस्तेमाल करता था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। 
 

WhatsApp Group Join Now