home page

पोक्सो, जेजे एक्ट व बाल संरक्षण कानूनों को लेकर पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

 | 
Police officers were trained on POCSO, JJ Act and child protection laws

mahendra india news, new delhi
स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट के तहत वीरवार को स्थानीय जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर सेंटर के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों से जुड़े कानूनों, उनके अधिकारों तथा संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता बढ़ाना रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पोक्सो एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस (जेजे) एक्ट, बाल विवाह निषेध अधिनियम, गोद लेने की प्रक्रिया, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।


कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने नशे की बढ़ती समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने में पुलिस, प्रशासन और आम नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही उन्होंने बच्चों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने और कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चलाई जा रही निशुल्क कानूनी सहायता योजना के बारे में भी जानकारी दी।


महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डॉ. दर्शना सिंह ने बाल विवाह के दुष्परिणामों और इसे रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर जानकारी दी। वहीं जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ. गुरप्रीत कौर ने अडोप्शन, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर स्कीम के तहत बच्चों के पुनर्वास और संरक्षण की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में अधिवक्ता बलबीर कौर गांधी ने पोक्सो एक्ट पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के संरक्षण संबंधी प्रावधानों की जानकारी दी। अधिवक्ता हिमांशु मेहता ने जेजे एक्ट के अंतर्गत संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों से जुड़े प्रावधानों को विस्तार से समझाया। अधिवक्ता केएस गिल ने निशुल्क कानूनी सहायता के अधिकार और उसकी प्रक्रिया के बारे में बताया।

WhatsApp Group Join Now


इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन डॉ. मदन लाल, जिले के सभी थानों से थाना प्रभारी, स्पैशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट के सदस्य, बाल कल्याण समिति के अन्य सदस्य, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्य तथा जिला बाल संरक्षण इकाई से संतोष बैनीवाल, काउंसलर कविता शर्मा, प्रदीप कुमार और पैनल एडवोकेट दविंद्र कौर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।