हरियाणा के जींद में स्पा सेंटर में अचानक पहुंच गई पुलिस, हिसार में सेक्स रैकेट का खुलासा

हरियाणा की बड़ी खबरों में जींद जिले से हैं। जहां पुलिस ने नये बस स्टैंड के सामने बने स्पा सेंटर पर े कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक अभी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस के अनुसार स्पा सेंटर पर सिर्फ नौकर मिला और मालिक का फोन बंद आ रहा था। अब मालिक से इसके दस्तावेज जांचे जाएंगे।
इसलिए की जा रही है जांच
पुलिस का दावा है कि 26 जनवरी को देखते हुए धर्मशालाओं व होटलों की जांच की जा रही है कि यहां कोई संदिग्ध न रुका हुआ हो। सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि वह थाना एरियाा के अंदर लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं। यह सामान्य जांच थी और यहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस अपनी तैयारियों में अभी से जुट गई है और इसी कारण से हरियाणा प्रदेशभर में होटलों, स्पा सेंटरों और तमाम जगहों पर पुलिस की टीम जांच करने के लिए पहुंच रही है।
सेक्स रैकेट का खुलासा
आपको बता दें कि हिसार जिले में हाल ही में एक होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का खुलासा हुआ था। दरअसल, हिसार के रेड स्क्वेयर मार्केट में एक सिनेमा के समीप द रेडवुड होटल में देह व्यापार (सेक्स रैकेट) का धंधा करवाया जा रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच की और होटल संचालक राजकुमार को गिरफ्तार किया था।
पुलिस जांच में पाया गया कि स्पा सेंटर में आरोपित की दिल्ली में एक महिला से जान पहचान हुई थी। इसके बाद आरोपित ने वहां पर अपने संपर्क बनाकर 4 थाईलैंड और एक नाइजीरियन महिला को हिसार स्थित अपने होटल पर लेकर आया था।