जमाल गांव में पीटते युवक को छुड़ाने गई पुलिस टीम के साथ भी दुर्व्यवहार किया, 10 लोगों पर मामला दर्ज
चोपटा। खंड के गांव जमाल में कुछ लोगों द्वारा पीटते युवक को छुड़वाने गई पुलिस टीम के साथ भी हाथापाई की। जमाल चौकी पुलिस ने युवक के बयान पर 6 नाम जद लोगों सहित करीब 10 युवकों पर मामला दर्ज किया है । नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस में कार्यरत एएसआई अशोक कुमार द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए जमाल चौकी से ईएसआई वेदपाल ने बताया कि बुधवार रात को गांव जमाल निवासी गौरव पुत्र कृष्ण कुमार जमाल बस स्टैंड के पास एक दुकान से पीने के पानी की बोतल खरीद रहा था इसी दौरान कुछ युवकों ने आकर गौरव के साथ लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया । गौरव ने जमाल चौकी पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस पहुंची तो युवकों ने गौरव के साथ-साथ पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया। एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि गौरव के बयान के आधार पर कुतियाना गांव निवासी गजेंद्र, प्रवीण, दिवाकर, यस, जनक राज के अलावा अशोक मनोज निवासी जमाल सहित करीब 10 लोगों पर थाना नाथुसरी चोपटा में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
