सीआईए सिरसा, नाथूसरी चौपटा व रानियां थाना की पुलिस टीमों ने पकड़ी हेरोइन, पुलिस ने चार युवकों को किया काबू

 | 
Police teams of CIA Sirsa, Nathusari Chaupata and Rania police station seized heroin, police arrested four youths
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में सिरसा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, जिला की सीआईए सिरसा, नाथूसरी चौपटा व रानियां थाना की पुलिस टीमों ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार युवकों को 19 ग्राम 121 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू किया है ।

चौपटा क्षेत्र में युवक काबू 
नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि नाथूसरी चौपटा थाना की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव कुतियाना क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान पुलिस को सामने से दो युवक पैदल आते दिखाई दिए । उक्त युवकों ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर अचानक वापस मुड़कर भगाने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर दोनों युवकों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो उनके कब्जा से 6 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रमेश कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह व रमेश कुमार पुत्र भूराराम निवासियां गांव जसाणा,थाना फेफना, राजस्थान के रूप में हुई है । 

बणी में युवक को किया काबू 
वही एक अन्य घटना में रानियां थाना की करीवाला पुलिस चौकी की, एक पुलिस टीम गश्त के दौरान रानियां थाना क्षेत्र के गांव बणी में मौजूद थी । इस दौरान पुलिस पार्टी जब बणी गांव की आंगनबाड़ी के नजदीक पहुंची तो सामने से एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया । उक्त युवक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर अचानक वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर युवक को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 7 ग्राम 9 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक की पहचान रामू पुत्र दयाल सिंह निवासी चंडीगढ़या मोहल्ला गांव बणी नंबर 4, जिला सिरसा के रूप में हुई है ।

WhatsApp Group Join Now

सीआईए ने रॉयल एनफील्ड पर युवक आता दिखा 
 जबकि एक अन्य घटना में जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम गश्त के दौरान डिंग थाना क्षेत्र के गांव भावदीन की तरफ जा रही थी । इस दौरान पुलिस पार्टी जब नजदीक सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल से थोड़ा आगे पहुंची तो सामने से एक रॉयल एनफील्ड सवार युवक आता दिखाई दिया । उक्त युवक ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक मोटरसाइकिल को वापस मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा तो शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जा से 6 ग्राम 27 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । सीआईए सिरसा प्रभारी उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान  किरणदीप उर्फ किन्नू पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव नरेल खेड़ा,जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है । उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी कि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

 

News Hub