चौपटा क्षेत्र में नवजात लड़की मिलने पर पुलिस करेगी जांच, टीम गठित
चौपटा क्षेत्र के गांव नाथूसरी कलां एक नवजात लड़की कपड़े में लपेटी मिलने पर चौपटा पुलिस गहनता से जांच करेंगी। चौपटा थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस को सूचना मिली की नाथूसरी कलां के हंजीरा रोड पर एक नवजात मिला है। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मौका किया और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके लिए टीम गठित की गई है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि गांव नाथूसरी कलां के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास हंजीरा रोड पर एक महिला गुलशन बुधवार को कूड़ा डालने के लिए सड़क की तरफ गई। इस दौरान एक नवजात के रोने की आवाज आई। महिला ने पास जाकर देखा तो कपड़े में लिपटी हुई एक नवजात लड़की रो रही है। उसने देखा कि उसकी सांसे चल रही है। इसके बाद महिला ने आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए और एंबुलेंस की सहायता से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथूसरी चौपटा में पहुंचाया गया। जहां पर बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। उधर नाथूसरी चोपटा थाना में भी नवजात मिलने की सूचना दी गई और नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कि आखिर किस महिला ने नवजात बच्ची को छोड़ा है।
---------
नाथूसरी कलां की महिला गुलशन ने बताया कि करीब 4:30 जब मैं घर से कूड़ा करकट डालने के लिए सड़क की तरफ गई तो एक नवजात के रोने की आवाज आई मैंने पास जाकर देखा तो वहां पर एक नवजात बच्ची रो रही थी। जिसको कपड़े में लपेटा हुआ था। इसी इस समय आसपास के लोगों को सूचना दी और बच्ची को गोद में उठा लिया। सूचना मिलने पर एंबुलेंस की गाड़ी आई और नाथूसरी चोपटा के सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। अब अच्छी स्वस्थ है और मैं इसे गोद लेकर पालन चाहती हूं । मेरे पहले से दो बेटे हैं और अब मैं इसको बेटी बनाकर पालना चाहती हूं क्योंकि मैंने इसकी जान बचाई है।
------------
एंबुलेंस की सहायता से एक करीब एक दिन की बच्ची को स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जिसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बच्ची का नाल स्वास्थ्य केंद्र में काटा गया। नवजात का शुगर इत्यादि लेवल सही पाया गया । लेकिन थोड़ा वजन कम मिला। बच्ची की पूरी देख रेख की जा रही है। और फिलहाल बच्ची स्वस्थ है अब नवजात को सिरसा के नागरिक अस्पताल में बाल वार्ड में रेफर किया जा रहा है -- चिकित्सक सुरेंद्र सिंह
