जेसीडी सिरसा के वार्षिक दीक्षांत समारोह-2025 में नाथूसरी कलां की पूनम रानी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया सम्मानित

जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा में अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में जेसीडी विद्यापीठ के विद्यार्थियों वार्षिक दीक्षांत समारोह-2025 का आयोजन हुआ , इस वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ उपस्थित हुए व विशिष्ट अतिथि के उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़ ने शिरकत की। इस समारोह में नाथूसरी कलां की पूनम रानी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया सम्मानित। छात्रा पूनम ने जेसीडी कॉलेज में एमएससी मैथमेटिक्स में पढ़ाई करते हुए सत्र 2021-2023 में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय स्तर पर टॉप किया था।
एमएससी मथेमेटिक्स
टीचर बनने का है सपना
गांव नाथूसरी कलां निवासी जेई मोहन की पूत्री पूनम ने कहा कि मेरा बचपन से ही टीचर बनने का सपना है। इस सपने को पूरा करने के लिए दिनरात पढ़ाई। इसी की बदौलत चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय स्तर पर टॉप किया। मुझे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा पिता मोहन लाल व मां सीता रानी से मिलती रहती है।
वहीं इस कार्यक्रम में उनके साथ दीक्षांत समारोह के समन्वयक जेसीडी आईबीएम की प्राचार्या डॉ. हरलीन कौर के अलावा अन्य कॉलेजों के प्राचार्यगण एवं जेसीडी विद्यापीठ के रजिस्ट्रार श्री सुंधाशु गुप्ता, सीडीएलयू से विभिन्न अधिकारीगण एवं प्राध्यापकगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। वहीं इस मौके पर जेसीडी विद्यापीठ की वार्षिक रिपोर्ट का भी सभी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं संस्थान की उपलब्धियों का व्याख्यान किया गया है।