बिजली मंत्री विज ने शिक्षा मंत्री का फोन न उठाने पर बिजली निगम के एसई को किया सस्पेंड

 | 
Power Minister Vij suspended the SE of the Electricity Corporation for not picking up the call of the Education Minister
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश के बिजली मंत्री अनिल विज ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसई हरि दत्त को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई उन पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का फोन न उठाने पर की गई है। जानकारी के अनुसार बिजली मंत्री अनिल विज के आदेश पर यह कार्रवाई हुई। 

बताया जा रहा है कि खेत के बिजली कनेक्शन को लेकर शिक्षा मंत्री ने उन्हें फोन किया था। पहले भी उनके खिलाफ शिकायतें थीं जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया। इसके बाद बुधवार को चंडीगढ़ में बिजली मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक भी थी। इस मीटिंग में भी ये मामला उठा, इसके बाद विज ने अधीक्षक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की।

जारी हो गया निलंबन का आदेश
जानकारी के अनुसार बुधवार को डीएचबीवीएनएल हिसार अधीक्षक अभियंता प्रशासन की तरफ से एसई हरि दत्त के सस्पेंड के आदेश जारी कर दिए। बता दें कि इससे पहले भी अधीक्षक अभियंता के खिलाफ इस तरह की शिकायतें बिजली मंत्री अनिल विज के पास पहुंची थी। बिजली निगम के कर्मचारियों ने भी उनके रवैये को लेकर धरने प्रदर्शन भी किए गये थे।

 

WhatsApp Group Join Now
News Hub