हरियाणा के प्रतीक सांगवान को मिली 2 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप, विदेश से करेंगे पीएचडी
दुनियाभर के 300 अभ्यार्थियों ने किया था आवेदन, अकेले प्रतीक सांगवान को मिली सफलता
इंगलैंड सरकार के प्राकृतिक पर्यावरण अनुसंधान परिषद के तरफ से आनलाइन परीक्षा दी थी
सबसे विकसित तकनीकों को स्थानीय हालातों में ढाल कर, किसानों के लिए मुकमल सिंचाई प्रबंधन के तरीके खोजने बारे करेगा शोध
लगातार घटते जलस्तर व बने जलसंकट के हालातों के निपटान के लिए 8 वर्षों से हैं प्रयासरत
रेतीले टिब्बों में पुर्वजों के समक्ष आई समस्या के बाद नई तकनीकों से जलसंकट दूर करने की है इच्छा
गांव पिचौपा खुर्द निवासी प्रतीक सांगवान को इंगलैंड की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क में पीएचडी में दाखिला मिला
बेटे की उपलब्धि पर ग्रामीणों व परिजनों ने प्रतीक सांगवान की उपलब्धि पर खुशियां मनाई
दूसरे युवाओं को भी समाज के लिए कुछ नया करने की प्रेरणा दी
प्रीतक सांगवान ने परिजनों संग विदेशी धरती पर जल संकट के लिए शोध की बताई पूरी सच्चाई