शादी से पहले प्री वेडिंग शूट बंद हो, हिसार में अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं मेल मिलाप कार्यक्रम आयोजित
Pre-wedding shoots should be stopped before marriage, oath taking and reconciliation program of the National Executive of International Agarwal Conference was organized in Hisar
हरियाणा के हिसार में पूरे विश्व में सबसे सशक्त संगठन अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं मेल मिलाप कार्यक्रम श्री अग्रवाल शक्तिपीठ हिसार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण, द्वीप प्रज्ज्वलन एवं पूजन कर किया।
इस कार्यक्रम में पूरे देश से करीबन 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन हरियाणा राज्य के अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने आए हुए आगंतुक सभी सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया तथा कहा कि यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक यहां संपन्न होने जा रही है। वहीं बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल स मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्षए प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी ने अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत किए तथा अपने-अपने प्रदेश की गतिविधियों की जानकारी दी।
नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी को अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने शपथ दिलाई एवं बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें प्रमुख रूप से केंद्र की सरकार से भगवान अग्रसेन जी की जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित करने और केंद्र सरकार की योजनाओं का नामकरण भगवान अग्रसेन के नाम पर करने के संबंध में निर्णय लिए गए। उपरोक्त प्रस्तावों को केंद्र सरकार को भेजने की बात हुई और वहीं सामाजिक क्षेत्र में भी विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गएए जिसमें अग्रवाल समाज में विवाह पूर्ण होने वाली प्री वेडिंग शूट को बंद करना व दिन में फेरे करना एवं स मेलन के वार्षिक कार्यक्रम के रूप में कुलदेवी महालक्ष्मी जी का वरदान दिवस कार्यक्रम मनाने का भी निर्णय लिया गया।
इस बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए जिन पर आने वाले दिनों में चर्चा कर इसे गति देने की बात कही गई। बैठक के दौरान डा. इंद्र गोयल ने अपने द्वारा लिखित 1919 कीज ऑफ लाइफ पुस्तक अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार मित्तल को दी तथा अन्य पदाधिकारी को पुस्तक के माध्यम से संदेश दिया कि किस तरह जीवन जीने की कला होनी चाहिए और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। डा. इंद्र गोयल की पुस्तक पर अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार मित्तल ने भी भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि यह पुस्तक न केवल जीवन जीने की कला सिखाएगी, बल्कि हमें सामाज में सामाजिक सेवाओं के लिए प्रेरित करेगी। राष्ट्रीय प्रमुख सलाहकार पीडी अग्रवाल ने सभी सदस्यों को प्रेरित किया और समाज में ज्यादा से ज्यादा सेवा करने के लिए आग्रह किया और आलोक चौधरी मु य प्रबंधक केंद्रीय मु यालय कोलकाता ने आजीवन सदस्यता ग्रहण करने की और बढ़ावा दिया और कहा कि 31 दिसंबर 2024 तक नए सदस्य बनाए जा सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल स मेलन परिवार के संस्थापक सक्रिय सदस्य एवं प्रखर वक्ता राष्ट्रीय सचिव कृष्ण कन्हैया गोयल शक्ति ने बखूबी से मंच संचालन कर पूरे अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल स मेलन परिवार का मान बढ़ाया। धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार मित्तल द्वारा प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ संपन्न हुआ।