हरियाणा के सिरसा में प्राचीन श्री शनि धाम के वार्षिकोत्सव समारोह की तैयारियां पूरी, 11 को सजेगा शनि दरबार
हरियाणा के सिरसा में नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री शनि धाम के जीणोद्धार के वार्षिकोत्सव समारोह की तैयारियां जोरों पर है। 11 जनवरी को भगवान शनिदेव जी का भव्य दरबार सजाया जाएगा। जिसमें शनि पूजा, शनि तेल अभिषेक , हवन यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
श्री शनिदेव मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी चंद्रमोहन भृगुवंशी ने बताया कि सिरसा के नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री शनि धाम को जीणोद्धार के बाद भव्य रूप प्रदान किया गया है। मंदिर में भगवान शनिदेव जी की हाथी पर सवार पश्चिम मुखी प्रतिमा विराजमान है जो सैकड़ों साल पुरानी है और अति कल्याणकारी मुद्रा में मनोवांछित फल देने वाली है। मंदिर में शनि शिला, शनि जी के नौ वाहनों पर सवार स्वरूप तथा नव ग्रह दरबार है जो अति अद्भूत है। चंद्रमोहन भृगुवंशी ने बताया कि भगवान शनिदेव जी का यह मंदिर इस लिए भी विशेष है कि पूरा मंदिर श्वेत रंग का है जो मन व आत्मा को शांति प्रदान करने वाला है। इसके अलावा शनिधाम ही एक मात्र मंदिर है जहां बाबो सा भगवान का स्वरूप विराजमान है। इनके साथ ही रामदरबार, मां दुर्गा, हनुमान जी व भगवान शिव का शिवालय स्थापित है।
----
11 जनवरी को आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव समारोह के बारे में जानकारी देते हुए पं. चंद्रमोहन भृगुवंशी ने बताया कि वर्ष 2024 में अयोध्या में भगवान रामचंद्र जी की जन्मस्थली पर बने मंदिर के उद्घाटन के पावन अवसर पर (पौष शुक्ल द्वादशी) को ही शनि धाम में भी देवी देवताओं के विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया था। इस बार पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी की है। अयोध्या में भगवान राम की जन्मस्थली में वार्षिक उत्सव के साथ साथ सिरसा में शनि धाम का भी वार्षिक उत्सव 11 जनवरी को ही मनाया जाएगा। वार्षिकोत्सव समारोह में 11 जनवरी को प्रात: मंदिर में भगवान शनिदेव का तेल अभिषेक, पूजा एवं प्रसाद अर्पित किया जाएगा। तत्पश्चात नवग्रहों व शनि कृपा प्राप्ति के लिए हवन यज्ञ होगा । इसके पश्चात मंदिर में लंगर भंडारा आयोजित होगा। मंदिर में शाम के समय प्रख्यात भजन गायिका प्रतिष्ठा शर्मा, भजन गायिका सुमन मित्तल व श्री संकट मोचन बाला जी महिला मंडल द्वारा जागरण किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि इस कार्यक्रम में सपरिवार पहुंचकर भगवान शनिदेव जी का आशीर्वाद पाएं।