home page

अरोड़वंश सभा सिरसा द्वारा अरूट महाराज की जयंती को लेकर तैयारियां पूरी

 | 
Preparations for the birth anniversary of Arut Maharaj completed by Arodvansh Sabha Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में अरोड़वंश सभा सिरसा द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी अरूट महाराज की जयंती 30 मई 2025 को अरोड़वंश चाक सिरसा पर धूमधाम से मनाई जाएगी। जयंती कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अरोड़वंश सभा सिरसा के सचिव अश्वनी खन्ना ने बताया कि 30 मई 2025 को सुबह 8.30 बजे माल्यार्पण कार्यक्रम चेयरपर्सन सुनीता सेतिया अरोड़वंश स्कूल सिरसा की अध्यक्षता में होगा। अश्वनी खन्ना ने बताया कि श्री अरूट जी महाराज द्वारा दर्शाए गए मार्ग पर चलते हुए अरोड़ा समाज के बुजुर्गों ने 1947 में देश विभाजन के समय काफी मेहनत की है। अपना सब कुछ छोड़कर आने के बावजूद घर परिवार का पालन पोषण करने के साथ समाज के हर क्षेत्र में अपना अह्म योगदान डाला। उन्होंने कहा कि समाज के लोग जरूरतमंदों की सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लें।