home page

देश में 6G लाने की तैयारी जोर से शुरू, टेलीकॉम कंपनियों से सरकार ने की है ये अपील

 | 
 देश में 6G लाने की तैयारी जोर से शुरू, टेलीकॉम कंपनियों से सरकार ने की है ये अपील

देश में नई टेक्नालॉजी की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रही है। इसी को लेकर अब देश में 6 जी की तरफ कदम बढ़ाए जा रही है। इसी कड़ी में देश के अंदर 6जी सेवाओं को जल्द से जल्द लॉन्च करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर केंद्र सरकार तत्पर नजर आ रही है।

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ सलाहकार समिति की द्वितीय मीटिंग की है। इस मीटिंग केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समिति उनसे 6जी प्रौद्योगिकी के विकास में नेतृत्व करने का आह्वान किया है। 

इस मीटिंग में मौजूद सूत्रों के अनुसार दूरसंचार कंपनियों ने किसी एरिया में लाइसेंस परमिट को आसान बनाने, बिजली दरों को तर्कसंगत बनाने और शुल्कों को कम करने की अपनी पुरानी मांग दोहराई गई है। केंद्रीय मंत्री केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्सÓ पर लिखा है कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के सलाहकार समूह के साथ एक सार्थक मीङ्क्षटग हुई। 

WhatsApp Group Join Now

इस दौरान सेवाओं की गुणवत्ता, देश की 6जी दृष्टि और हमारे क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए शोध एवं विकास को बढ़ावा देने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। 

जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में संचार राज्यमंत्री पेम्मासनी चंद्रशेखर, दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल, डिजिटल संचार आयोग के सदस्य (वित्त) मनीष सिंहा और दूरसंचार विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

इस मीङ्क्षटग में रिलायंस जियो के प्रबंध निदेशक पंकज पवार, वोडाफोन आइडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अक्षय मूंदड़ा, बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रॉबर्ट जे रवि, तेजस नेटवर्क्स के चेयरमैन एनजी सुब्रमण्यम और उद्योग निकाय सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर ने भी भाग लिया।