home page

प्रधानमंत्री मोदी ने अभिभावकों को दी सलाह, अपने बच्चों को कोसना छोड़ दें

सिरसा जिले के नाथूसरी कलां की तनिषा भड़िया भी कार्यक्रम में हुई शामिल, बोली मेरा ये होता पीएम से सवाल 
 | 
 सिरसा जिले के नाथूसरी कलां की तनिषा भड़िया भी कार्यक्रम में हुई शामिल, बोली मेरा ये होता पीएम से सवाल 

mahendra india news, new delhi

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली छात्रों के साथ सोमवार को परीक्षा पर चर्चा की है। ऐसे में पीएम मोदी ने पेरेंट्स के लिए एक जरूरी बात की है। मोदी ने कहा है कि अपने बच्चों को कौसना छोड़ दें। कम्पेरिजन करना छोड़ दें। पीएम ने कहा कि अपने बच्चों की दूसरों से तुलना न करें औऱ इन चीजों से बचें। 


पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस कार्यक्रम में पीएम मोदी बच्चों के सवाल सुनते हैं और उनकी दुविधाओं को दूर करते हैं. प्रेशर कम कैसे करें जब एक बच्चे ने पीएम से ये सवाल किया तो उन्होंने कितनी सरलता के साथ इसका जवाब दिया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के 8 छात्रों ने बातचीत की। 

 सिरसा जिले के नाथूसरी कलां की तनिषा भड़िया भी कार्यक्रम में हुई शामिल, बोली मेरा ये होता पीएम से सवाल 

तनिषा ये पूछती पीएम से सवाल 
दिल्ली के प्रगति मैदान में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में सिरसा जिले के गांव नाथूसरी कलां स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की छात्रा तनिषा भी भाग लेन पहुंची हुई थी। हालांकि तनिषा की पीएम मोदी से बातचीत नहीं हुई। तनिषा ने बताया कि अगर मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत होती तो मेरा सवाल होता कि कोई विद्यार्थी अपने लक्ष्य का सही चयन कैसे करें और विद्यार्थी के लिए सफलता का मूल मंत्र क्या है। 

WhatsApp Group Join Now

तनिषा के घर पर दिखा खुशी का माहौल 
गांव नाथूसरी कलां निवासी सुनील कुमार की बेटी तनिषा के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर खुशी का माहौल देखने को मिला। घर में जैसे ही प्रधानमंत्री का कार्यक्रम शुरू हुआ। परिवार के सभी सदस्यों ने एलईडी पर लाइव होकर कार्यक्रम देखा।