home page

प्राइवेट बस चालक परिचालक से चौपटा में मारपीट, पैसे छीनकर लेकर जाने का भी आरोप

चौपटा आईटीआई में पढऩे वाले छात्रों पर लगाया मारपीट करने का आरोप 

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
चौपटा आईटीआई में पढऩे वाले छात्रों पर लगाया मारपीट करने का आरोप 

mahendra india news, new delhi

सिरसा से राजस्थान के भादरा के बीच चलने वाली निजी बस के चालक व परिचालक से चौपटा में युवकों ने बुधवार को मारपीट कर दी। इसी के साथ चालक व परिचालक से पैसे छीनकर ले जाने का आरोप लगाया गया है। चालक परिचालक ने इसकी शिकायत चौपटा थाना पुलिस में दी है। 

निजी बस के चालक राजेश कुमार व परिचालक राजेश कुमार ने बताया कि भादरा से बस लेकर चौपटा आ रहे थे। इस दौरान गांव नाथूसरी कलां से आईटीआई चौपटा में पढऩे वाले छात्र बस में चढ़े। उन्होंने बस न रोकने का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगे। इसके बाद चौपटा बस स्टैंड में छात्रों ने अपने साथियों को भी बुला लिया। चौपटा बस स्टैंड में उन्होंने मारपीट करते हुए पैसे छीनकर ले जाने का भी आरोप लगाया। 

निजी बस के चालक राजेश कुमार व परिचालक राजेश कुमार ने बताया कि चौपटा में छात्रों द्वारा मारपीट किए जाने से सिरसा तक बस लेकर नहीं गये। इस घटना के बारे में पुलिस को भी शिकायत दी है। जिससे आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।