home page

प्रो. राजकुमार को सीडीएलयू में डिप्टी कंट्रोलर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया

 | 
Prof. Rajkumar given additional charge of Deputy Controller at CDLU

mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार ने  शिक्षा विभाग के प्राध्यापक प्रो. राजकुमार को डिप्टी कंट्रोलर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस संबंध में कुलसचिव डॉ सुनील कुमार द्वारा अधिसूचना जारी की गई।
उल्लेखनीय है कि प्रो. राजकुमार वर्तमान में शिक्षा विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यताएं एम.एससी. (गणित), एम.एड., यूजीसी-नेट एवं शिक्षा में पीएच.डी. हैं। उनके शोध के प्रमुख क्षेत्र विद्यालय शिक्षा, शिक्षक शिक्षा और समावेशी शिक्षा हैं।


प्रो. राजकुमार ने 60 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों, सम्मेलनों और कार्यशालाओं में शोध-पत्र प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशन (लंदन, यूके) तथा उदयाना विश्वविद्यालय (बाली, इंडोनेशिया) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भी अपने शोध प्रस्तुत किए हैं।


वर्तमान में प्रो. राजकुमार विश्वविद्यालय में निदेशक – आईक्यूएसी, डीन छात्र कल्याण तथा सतर्कता अधिकारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
प्रो. राजकुमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूर्ण निष्ठा और उत्तरदायित्व के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और विश्वविद्यालय की प्रगति में योगदान देते रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now