CDLU SIRSA में प्रो. श्याम लाल फूटेला की मानद सलाहकार के पद पर नियुक्ति

Mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति प्रो. विजय कुमार ने डॉ. बी. आर. अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, डबवाली के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. श्याम लाल फूटेला को विश्वविद्यालय की यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज सेल का मानद सलाहकार नियुक्त किया है। कुलपति प्रो. विजय कुमार ने कहा कि प्रो. फूटेला का अनुभव और जीवन मूल्य आधारित दृष्टिकोण विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को समृद्ध बनाएगा।
प्रो. श्याम लाल फूटेला मूलतः सिरसा के गांव नेजाडेला कलां से संबंध रखते हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव नेजाडेला कलां से प्राप्त की व सेकेंडरी शिक्षा आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिरसा से प्राप्त की। वे आर्य समाज शिक्षण परंपरा से जुड़े रहे हैं व स्वामी विवेकानंद व स्वामी दयानन्द सरस्वती के विचारों से हमेशा प्रभावित रहे हैं । उन्होंने स्नातक की डिग्री गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज, सिरसा से प्राप्त की और एम.एससी (न्यूक्लियर फिजिक्स) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से की। इसके अतिरिक्त उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से एम.फिल भी किया है जिसमें उनका शोध क्षेत्र एक्सरे फ्लोरोसेंस टेक्निक्स रहा।
प्रो. फूटेला ने वर्ष 1989 में राजकीय महाविद्यालय, सिरसा से अपने शिक्षण करियर की शुरुआत की और 2023 में डॉ भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, डबवाली से प्राचार्य पद पर सेवानिवृत्त हुए। उनका शैक्षणिक अनुभव विविध रहा है और उन्होंने हॉर्मोनी, अनुशासन, मूल्य आधारित शिक्षा और जीवन कौशल जैसे विषयों पर विशेष कार्य किया है। उनका मानना है कि वास्तविक विद्वान वही है जो सीखने की कला जानता है।
वे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के कोर्ट के सदस्य रहे व अन्य शैक्षणिक दायित्वों में भी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे हैं। वे काउंसिल के सदस्य, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। वर्तमान में गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज, सिरसा के एलुमनाई एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी हैं। उन्होंने कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार का धन्यवाद किया और कहा कि ये सिरसा शहर के लिए गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय के विकास में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है।