प्रोफेसर अशोक कुमार शर्मा ने सीडीएलयू के कुलसचिव का कार्यभार संभाला, स्किल एनहांसमेंट पर विशेष बल

हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा में प्रशासनिक गतिविधियों को नई दिशा देने की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए प्रोफेसर अशोक कुमार शर्मा ने सोमवार को विधिवत हवन यज्ञ के पश्चात कुलसचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया। कुलसचिव कार्यालय परिसर में आयोजित इस आध्यात्मिक और औपचारिक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यभार ग्रहण के उपरांत प्रोफेसर शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय को शैक्षणिक और प्रशासनिक दोनों ही स्तरों पर नई ऊंचाइयों तक ले जाना उनका लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई के दूरदर्शी नेतृत्व में विश्वविद्यालय में नवाचार, पारदर्शिता और कार्यकुशलता को बढ़ावा दिया जाएगा।
प्रोफेसर शर्मा ने गैर-शिक्षक कर्मचारियों के कौशल विकास को भी अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करते हुए बताया कि उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने हेतु यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर आउटरीच प्रोग्राम्स एंड एक्सटेंशन (यूकोप) की सहायता से विविध प्रशिक्षण कार्यशालाओं एवं स्किल एनहांसमेंट प्रोग्राम्स का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक सशक्त प्रशासनिक ढांचा ही किसी भी शिक्षण संस्था की मजबूती की नींव होता है, और इसी दृष्टिकोण के साथ सभी विभागों में समन्वय और कार्य निष्पादन को और अधिक प्रभावशाली बनाया जाएगा।