home page

सिरसा सीडीएलयू सिरसा के कुलसचिव बने प्रोफेसर अशोक शर्मा

 
Professor Ashok Sharma became the Registrar of Sirsa CDLU Sirsa
 | 
 Professor Ashok Sharma became the Registrar of Sirsa CDLU Sirsa
mahendra india news, new delhi

सिरसा स्थित  चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू), सिरसा के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय अधिनियम 2003 की धारा 2 के अंतर्गत प्रो. अशोक  शर्मा को कुलसचिव  का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। प्रो. शर्मा वर्तमान में शारीरिक शिक्षा विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें यह उत्तरदायित्व उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ सौंपा गया है। प्रोफेसर  अशोक  शर्मा  ने सीडीएलयू, सिरसा के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई का आभार प्रकट किया और कहा की वे अपनी जिम्मेदारी का सफलता पूर्वक निर्वहन करेंगे।
प्रो. शर्मा विश्वविद्यालय के मुख्य वार्डन भी हैं और पूर्व में खेल परिषद के सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। खेल जगत और शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए यह अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । प्रोफेसर अशोक शर्मा ने एम.डी.यू., रोहतक से शारीरिक शिक्षा में पीएच.डी. (2006), कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एम.फिल. (2002) और एम.डी.यू., रोहतक से एम.ए. शारीरिक शिक्षा (2002) में गोल्ड मेडल के साथ किया है। उन्होंने 2004 में यूजीसी नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी।
प्रोफेसर  शर्मा को लगभग दो दशकों का शिक्षण एवं प्रशासनिक अनुभव है। वे 2007 से सीडीएलयू में कार्यरत हैं और 2022  से  प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा और खेल से संबंधित 45 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित किए हैं और अनेक पीएच.डी. एवं एम.फिल. छात्रों का मार्गदर्शन किया है। खेलों में भी उनकी उपलब्धियां उल्लेखनीय रही हैं—वे दो बार ए.आई.यू. एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं और एम.डी.यू. इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक जीत चुके हैं। उन्हें एम.डी.यू. और जाट कॉलेज, रोहतक का "बेस्ट एथलीट" भी घोषित किया गया था। विश्वविद्यालय परिवार ने उनकी इस नियुक्ति पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।