home page

सीडीएलयू सिरसा की प्रोफेसर रानी देवी को नई दिल्ली में एनवायरनमेंटल लीडरशिप अवार्ड 2025 से किया सम्मानित

 | 
Professor Rani Devi of CDLU Sirsa was honored with Environmental Leadership Award 2025 in New Delhi
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग की प्रोफेसर एवं डीन प्रो. रानी देवी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित वूमन ऑफ सब्सटेंस नेटवर्क एवं पुरस्कार समारोह में एनवायरनमेंटल लीडरशिप अवार्ड- 2025 से सम्मानित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद काशिफ किदवई ने बताया कि प्रो. रानी देवी को यह प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह हाइपेज, शी इंस्पायर पत्रिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया, जिसे आई कैन फाउंडेशन: नर्चरिंग ह्यूमैनिटी द्वारा समर्थन प्राप्त था।


उल्लेखनीय है कि 2004 में सहायक प्रोफेसर के रूप में विश्वविद्यालय में शामिल होने से पहले प्रो. रानी देवी ने जीजेयूएसएंडटी, हिसार से एम.एससी. (पर्यावरण विज्ञान) एवं एम.टेक. (पर्यावरण इंजीनियरिंग) की पढ़ाई पूरी की तथा आईआईटी दिल्ली से डॉक्टरेट कार्यक्रम पूरा किया। वर्तमान में प्रो. रानी देवी जीवन विज्ञान संकाय की डीन हैं और उनके नाम अनेक पुस्तकें, शोध लेख और पेटेंट हैं