home page

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे के उपलक्ष्य मे सामुदायिक रेडियो स्टेशन CDLU पर कार्यक्रम का आयोजन

 | 
 वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे के उपलक्ष्य मे सामुदायिक रेडियो स्टेशन CDLU पर कार्यक्रम का आयोजन

mahendra india news, new delhi

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरसा द्वारा हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के सामुदायिक रेडियो स्टेशन पर वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे के उपलक्ष्य मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित सांगवान ने इस कार्यक्रम मे बतौर रिसोर्स प्रसन शिरकत की और कहा कि भारतीय प्रेस राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। 


कार्यक्रम के दौरान उन्होने कहा कि प्रेस सरकार तथा जनता के बीच कडी का कार्य करती है। वर्ष 2024 वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे के थीम, ए प्रेस फॉर द प्लैनेट: जर्नलिज्म इन द फैस ऑफ द इन्वायरमैंट कराईसिस पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे जलवायु परिवर्तन एवं ग्लोबल वार्मिग सभी राष्ट्रों के लिए चुनौती के रूप मे सामने  आ रहा है। इस चुनौती से निपटने मे मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। मीडिया के माध्यम से समाज को इनवायरमैंटल ईसूज के बारे मे जागरूक करके विभिन्न इको फै्रन्डली तकनीक अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

 उन्होने बताया कि तकनीक की वजह से जहां एक ओर सूचनाओं  के प्रवाह में बढोतरी हुई है। वही भ्रामक सूचनाओं की वजह से कई बार अनेक प्रकार की समस्याएं भी जन्म लेती है। इसलिए एक अच्छा पत्रकार अपनी जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए तथ्यात्मक सूचनाएं लोगो तक पहुचांता है। उन्होने कहा कि यूनेस्को द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र मे अच्छा कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने के उदेश्य से और प्रैस फ्रिडम को बरकरार रखने के उदेश्य से 1993 मे सयुक्त राष्ट्र की महासभा ने पहली बार विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस मनाने का फैसला लिया गया था। इसके बाद प्रत्येक वर्ष विश्वभर मे 3 मई को विश्व प्रैस फ्रिडम डे मनाया जाता है।

WhatsApp Group Join Now


 डिस्टिक लिगंल सर्विस अथोरिटी सिरसा की तरफ से एडवोकेट सतिन्द्र सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरसा के विभिन्न कार्यो के बारे मे विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि डिस्टिक लिगंल सर्विस अथोरिटी सिरसा  गरीब लोगो को न्याय दिलवाने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। इस कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की शोद्यार्थी डिंपल द्वारा किया गया।