सेठ सागरमल सुराणा जैन स्कूल सिरसा में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
mahendra india news, new delhi
सिरसा। सेठ सागरमल सुराणा जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णनजी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस मनाया गया। मां सरस्वती के चरणों में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के रूप में आज शिक्षकों ने भाषण, भजन गीत गाकर व विद्यालय में बीते वर्षों के अनुभवों को सबके साथ सांझा किया।
विद्यालय प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मक्खनलाल गोयल, प्रबंधक हनुमान मल गुजरानी, ट्रस्टी देवेंद्र डागा, प्रिंसिपल रेणु बाला और मैडम सुनीता द्वारा केक कट करवा कर शिक्षक दिवस मनाया। प्रिंसिपल ने सभी शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
विद्यालय प्रबंधक कमेटी की ओर से इस सुअवसर पर सभी शिक्षकों के लिए उपहार के रूप में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी दोबारा शिक्षक सुरक्षा बीमा करवाकर शिक्षकों को लाभान्वित किया। विद्यालय प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष, प्रबंधक, ट्रस्टी ने सभी शिक्षकों को विद्यालय को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने में उनकी भूमिका के लिए खूब सराहना करते हुए शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक कमेटी की ओर से शिक्षकों के लिए नाश्ते का प्रबंध भी किया गया।
