वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढूकड़ा में तंबाकू मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

 | 
Program organized under Tobacco Free Youth Campaign in Senior Secondary School Dhukda
mahendra india news, new delhi

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढूकड़ा में "तंबाकू मुक्त युवा कार्यक्रम" के अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन कर छात्रों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या  मोना पुरी ने किया, जिन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “युवा ही देश का भविष्य हैं और यदि वे नशे के चंगुल से दूर रहेंगे तो देश उन्नति की दिशा में अग्रसर होगा।”

कार्यक्रम के दौरान स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता और जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपने स्लोगनों और चित्रों के माध्यम से तंबाकू के दुष्परिणामों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। "नशा मुक्त भारत - हमारा संकल्प", "तंबाकू छोड़ो, जीवन जोड़ो", जैसे नारों से विद्यालय परिसर गूंज उठा।

रैली में छात्रों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर गाँव की गलियों में घूमते हुए तंबाकू के खिलाफ जनजागरण फैलाया। ग्रामीणों ने भी छात्रों की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रहलाद बेनीवाल, कृष्ण पुनिया, दलीप, भगवाना राम, रोहताश, सुनील कुमार, पार्वती, लक्ष्मी, सुमन सहित कई शिक्षकों और छात्रों ने रचनात्मक योगदान दिया।

WhatsApp Group Join Now

प्राचार्या मोना पुरी ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक दिन की गतिविधि नहीं, बल्कि एक सतत प्रयास है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में नशे के प्रति जागरूकता लाकर उन्हें एक स्वस्थ, सशक्त और संस्कारवान नागरिक के रूप में तैयार किया जाएगा। विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि वे तंबाकू और नशे के हर रूप का विरोध करेंगे और समाज को जागरूक बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

News Hub