home page

सिरसा में कलेक्टर रेट बढ़ाने की समय सीमा बढ़ाने को लेकर प्रोपर्टी डीलरों ने सौंपा ज्ञापन

 
Property dealers submitted memorandum regarding extension of deadline for increasing collector rate in Sirsa
 | 
 Property dealers submitted memorandum regarding extension of deadline for increasing collector rate in Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा दिसंबर माह से कलेक्टर रेट में वृद्धि के फैसले की समय सीमा को जनवरी तक करवाने की मांग को लेकर शहर के प्रोपर्टी डीलरों ने एकत्रित होकर सिरसा के जिला उपायुक्त को सीएम हरियाणा सरकार के नाम वीरवार को एक ज्ञापन सौंपा। सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में कमल सिंगला, अमर सिंह सैनी, रिंकू छाबड़ा, सुरजीत अरोड़ा, अमित बंसल, मोनू वधवा, गुरमीत सिंह, बब्बर, मोहन लाल एवं अन्य प्रॉपर्टी सलाहकार एवं डीलर्स ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से 01 दिसंबर 2024 से भूमि के कलेक्टर रेट बढ़ाए जाने का पत्र जारी किया गया है, यह निर्णय जल्दबाजी में लिया जा रहा है, क्योंकि अभी पार्टियों के पास स्टा प ड्यूटी पुराने कलैक्टर रेट के अनुसार खरीदे गए हैं और अधिकतर दो स्टा प लिए जाते हैं।

 जो पहले एक बार सुधार होता था, लेकिन अब यह सरकार द्वारा गलत निर्णय लिए जाने के कारण बन्द कर दिया गया है। अब नॉन ज्यूडिशियल स्टा प एक बार सुधार होना बन्द हो गया है, क्योंकि कलैक्टर रेट बढ़ाने बारे कम से कम एक माह पूर्व लिखित तौर पर सूचना दी जानी आवश्यक है, ताकि लोग इस बारे में तैयार हो सकें और लोगों को समय मिल सके।


 उन्होंने जिला उपायुक्त से आग्रह किया कि कलैक्टर रेट में बढ़ौतरी की समय सीमा 01.12.2024 से आगे बढ़ाकर एक जनवरी 2025 की जाए, ताकि लोग इस बारे में तैयार हो सकें और जो स्टा प खरीद किए गए हैं, उनका सदुपयोग हो सके। जिला उपायुक्त शांतनु शर्मा ने प्रोपर्टी डीलरों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को गंभीरता से लिया जाएगा और समय सीमा को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
 

WhatsApp Group Join Now