स्पा सेंटर में हो रहा था देह व्यापार, फर्जी ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, फिर ये हुआ

 | 
Prostitution was going on in a spa center, police arrived as fake customers, then this happened
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में रोहतक से है। रोहतक के अंदर कई जगह पर स्पा सेंटर खोले हुए हैं। पुलिस द्वारा समय समय पर स्पा सेंटरों में छापेमारी की जाती है। जिससे गलत काम करने वालों पर कोई की जा सके। रोहतक में दिल्ली बाइपास पर स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि पुलिस ने छापेमारी कर 2 लड़कियों और 2 लड़कों को गिरफ्तार किया है साथ ही 3 युवतियों को मुक्त कराया है। पुलिस ने स्पा सेंटर से पकड़े गये आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस को स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

पुलिस को मिली थी सूचना
जानकारी के अनुसार सहायक पुलिस अधीक्षक वाईवी आर शशि शेखर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली बाईपास स्थित स्पा सेंटर मे देह व्यापार का अवैध धंधा चल रहा है। उप पुलिस अधीक्षक गुलाब के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। इसके बाद स्पा सेंटर की तरफ टीम को रवाना किया गया।


ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार दिल्ली बाईपास स्थित स्पा सेंटर मे पुलिस टीम नें फर्जी ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर के अंदर भेजा गया। थाना अर्बन एस्टेट व थाना महिला की ओर से अलग-2 टीमों का गठन कर एक-साथ अलग-2 स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान होटलों में कार्यरत 2 युवती व 2 युवकों को पकड़ा गया। इसके अलावा स्पा सेंटर से 3 युवतियों को भी मुक्त कराया गया है।
 

WhatsApp Group Join Now
News Hub