home page

किसानों को कम दाम में गुणवत्तापरक बीज उपलब्ध करवाना निगम की प्राथमिकता : चेयरमैन देव कुमार शर्मा

 | 
Providing quality seeds to farmers at affordable prices is the priority of the corporation: Chairman Dev Kumar Sharma

mahendra india news, new delhi
हरियाणा बीज विकास निगम द्वारा किसानों को कम दाम में गुणवत्तापरक बीज उपलब्ध करवाने के लिए गांव गोरीवाला में ऐलनाबाद रोड पर नया सरकारी बिक्री केंद्र खोला गया है। इसका शुभारंभ शुक्रवार को वरिष्ठï भाजपा नेता बलदेव सिंह मांगेआना ने किया। इस अवसर पर हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतीश जग्गा, वाइस चेयरमैन अमीलाल एवं बीज विकास निगम के सिरसा प्लांट के मैनेजर मलकीत सिंह भी मौजूद रहे।


मुख्यातिथि बलदेव सिंह मांगेआना ने कहा कि हरियाणा बीज विकास निगम द्वारा लगातार किसान हित में कदम उठाए जा रहे हैं। सेल्स सेंटर में अच्छी क्वालिटी के बीज किसानों को कम रेट पर उपलब्ध होंगे जिससे उनके खेतों में पैदावार बढ़ेगी। उन्होंने किसानों को बीज विकास निगम के सेल्स सेंटरों से अच्छे बीज खरीदने का आह्वान किया।


हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देवकुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आमदन बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं और किसानों को कम खर्च पर अच्छे बीज मुहैया करवाना भी उनका एक अहम कदम है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर गांवों में सेल्स सेंटर खोल कर उनके घर के नजदीक ही अच्छे बीज उपलब्ध करवाने का प्रयास निगम द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेल्स सेंटर खुलने से उन्हें अच्छे बीज लेने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। जो भी किसान अच्छा बीज लेना चाहे वह इस सेंटर पर आकर ले सकते हैं व हरियाणा बीज विकास निगम के साथ जुडक़र अन्य लाभ भी उठा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि गोरीवाला के अलावा जिला सिरसा के अन्य गांवों में भी सरकारी सेल्स सेंटर खोलने की हरियाणा बीज विकास निगम की योजना है जिसे जल्द अमली जामा पहनाया जाएगा ताकि किसानों को कम रेट पर अच्छी क्वालिटी के बीज उपलब्ध हो सके।
चेयरमैन सतीश जग्गा ने कहा कि हरियाणा बीज विकास निगम निरंतर किसान हित में कार्य कर रहा है।

सरकार का लक्ष्य है कि किसानों को गुणवत्ता परक बीज सहजता से उपलब्ध हो। उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि उन्हें बीज की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जसवंत जाखड़, पार्षद विकास शर्मा, जगदीश माहर, कृष्ण जंडवाला, एडवोकेट धीरज महारुद्रा, रवि सुथार सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।