home page

सिरसा डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में पीटीएम व क्रिएटिव एक्सट्रावगांजा एग्जीबिशन का आयोजन

 | 
PTM and Creative Extravaganza Exhibition organized at Shah Satnam Ji Girls School, Sirsa Dera Sacha Sauda
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में शनिवार को अभिभावक अध्यापक मीटिंग व क्रिएटिव एक्सट्रावगांजा एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस मेगा एग्जीबिशन में छठी से 11वीं
कक्षा की छात्राओं ने विज्ञान,गणित, सामाजिक विज्ञान, राजनीति विज्ञान, ज्योग्राफी, फिजिक्स, केमिस्ट्री व कॉमर्स विषयों से संबंधित एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी में लगभग 200 मॉडल प्रदर्शित किए गए। 

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि व अन्य मेहमानों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बाद में प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले मॉडल को बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

PTM and Creative Extravaganza Exhibition organized at Shah Satnam Ji Girls School, Sirsa Dera Sacha Sauda
- यह मॉडल रहे आकर्षण का केंद्र
यूं तो क्रिएटिव एक्सट्रावगांजा एग्जीबिशन में छठीं से बारहवीं कक्षा की छात्राओं की ओर से 200 के करीब मॉडल बनाए गए। लेकिन उनमें से छठी कक्षा की छात्रा गुरंश का चंद्रयान, महक का
स्केलेटन सिस्टम आधारित मॉडल देखकर अभिभावक व स्टाफ सदस्य अचंभित रह गए। कक्षा सातवीं की छात्रा ब्लेसी ने अंग्रेजी का पार्ट ऑफ  स्पीच, कामिनी जन्नत का एसिड रेन पर बना मॉडल व खुशी, कनिष्का व इशिका का बनाया गया चंद्रयान-3 का मॉडल सबके आकर्षण का केंद्र रहा। कक्षा आठवीं की छात्रा स्वीट लक व सिमरनजोत ने डेरा सच्चा सौदा का हूबहू मॉडल बनाकर सबकी वाहवाही लूटी। प्रदर्शनी देखने वाला प्रत्येक अभिभावक छात्राओं द्वारा बनाए गए डेरा सच्चा सौदा के मॉडल को अपने मोबाइल कैमरे में कैप्चर करता नजर आया। इसके अलावा वंशिका का थर्मल पावर प्लांट, नौवीं की छात्रा अवनी, अनु,देवांशी का इंडियन इकोनॉमी मॉडल ने सबका ध्यान आकर्षित किया। इसी कक्षा की सिमरन कौर, सिमरत, गुलशन ने हार्वेस्टिंग मॉडल बनाया, जिसमें बच्चों ने बताया कि किस प्रकार बारिश के पानी को इक_ा करके उसे बचाया जा सकता है और यह पानी दूसरे कार्यों में उपयोग किया जा सकता है। प्रतिज्ञा, मनप्रीत, लिजा आदि ने ज्योमैट्रिकल पार्क मॉडल बनाया जिसमें ज्यामितीय स्थिति के बारे में बताया गया। कक्षा ग्यारहवीं की ख्याति, अंश, संस्कृति ने एथलेटिक ट्रैक, इसी कक्षा की अंश, महक व खुशी आदि में वर्ड ट्रेड पर मॉडल बनाया। सिमरन, हिमांशी ने कॉनिक सेक्शन के ऊपर, नीतिका के ग्रुप ने इटली के वेनिस सिटी, प्रिया, रिया व वंदिता ने इंदिरा गांधी कैनाल, महक प्रीत ने कॉन्टिनेंटल ड्रिफ्ट, कुमुद सिया कल्पना ने स्ट्रेस एंड डिप्रेशन इफेक्ट के ऊपर मॉडल बनाया। सूर्यवंशी ने वुमन एंपावरमेंट मॉडल बनाकर महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित किया। वहीं कोमल व रिया ने नालंदा यूनिवर्सिटी का मॉडल बनाकर सभी को दर्शाया कि सबसे प्राचीन यूनिवर्सिटी नालंदा विश्वविद्यालय है। प्रतिभा, नैना,गुरशरण ने बास्केटबॉल कीर्ति, दीप्ति, जन्नत आदि ने कॉमर्स सिटी का मॉडल बनाकर दर्शा दिया कि कॉमर्स विषय के ऊपर भी मॉडल बनाए जा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

- 11वीं में नालंदा विश्वविद्यालय व डेरा सच्चा सौदा का मॉडल रहा प्रथम
छठी कक्षा का वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्रथम और रूरल लाइव हूड द्वितीय और स्केलेटन सिस्टम तृतीय रहा। इसी प्रकार कक्षा सातवीं का पार्ट्स ऑफ  स्पीच प्रथम, लैटेस एंटर द्वितीय व रेशनल नंबर थर्ड रहा। आठवीं कक्षा में थर्मल वाटर प्लांट पहले, स्मार्ट पावर सिटी और इंडस वैली द्वितीय व री साइक्लिंग ऑफ़  प्लास्टिक और ह्यूमन आई तृतीय रहा। आठवीं प्लेयर में स्ट्रक्चर ऑफ़  प्रथम, एआरसी ग्लोबल वार्मिंग द्वितीय रहा। कक्षा नौवीं में फन फेयर प्रथम, मॉडर्न सिटी द्वितीय व सर्कल एंड थर्मल वाटर प्लांट तृतीय रहा। कक्षा 11वीं में डेरा सच्चा सौदा और नालंदा  विश्वविद्यालय का मॉडल प्रथम, स्ट्रेस एंड डिप्रेशन इफैक्ट्स व वैनेस सिटी द्वितीय तथा ताज होटल और जीएसटी सैटेलाइट तृतीय स्थान पर रहा।