SIRSA शहर को स्वच्छ बनाने में जनता का सहयोग सबसे अहम: एडीसी वीरेंद्र सहरावत
Mahendra india news, new delhi
हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत जिला प्रशासन शहर को स्वच्छ और कूड़ा-मुक्त बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है। कॉलोनियों और बाजारों में सफाई कर्मचारियों की टीम नियमित रूप से लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित कर रही है। अभियान का असर अब साफ दिखाई देने लगा है और लोगों में जागरूकता भी बढ़ रही है।
अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जा रहा है। शहर को स्वच्छ बनाए रखने में प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि यह मुहिम केवल 11 सप्ताह तक सीमित नहीं है बल्कि इसे नियमित रूप से जारी रखा जाएगा। लोगों से अपील की गई कि वे गलियों और खाली प्लॉटों में कूड़ा न फेंके, डस्टबिन का उपयोग करें और नगर परिषद व पालिका की गाड़ियों में ही कचरा डालें।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण को भी जोड़ा गया है। पार्कों में साफ-सफाई के साथ पौधारोपण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि स्वच्छता और हरियाली दोनों का संदेश समाज तक पहुंचे। अतिरिक्त उपायुक्त ने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे इस स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और सिरसा को प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल करने में प्रशासन का सहयोग करें।
