home page

सिरसा के शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स में जनकल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच शिविर आयोजित

 | 
Public welfare charitable medical check-up camp organized at Shah Satnam Ji Specialty Hospitals, Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा स्थित शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स सरसा में रविवार को परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार महीने की खुशी में नि:शुल्क जन कल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। शिविर में विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से मरीजों की निशुल्क जांच की गई और सही परामर्श दिया गया।

 शिविर का शुभारंभ उपस्थित चिकित्सकों व अस्पताल के स्टाफ सदस्यों की ओर से धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का पवित्र व इलाही नारा बोलकर किया गया। शिविर में 510 मरीजों की निशुल्क जांच की गयी। इसके अतिरिक्त पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में 23 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं शिविर में अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अवतार सिंह कलेर , यूरोलॉजिस्ट डॉ. विष्णुकांत शर्मा, जनरल सर्जरी से डॉ. एम.पी. सिंह व डॉ. राहुल, जनरल मेडिसिन डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ मीनाक्षी व डॉ. इशिता, एनेस्थीसिया में डॉ. पुनीत महेशवरी, डॉ. शीनम कम्बोज, डॉ. विवेक व डॉ. मनोज, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ व गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. नितिन मोहन, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञा डॉ. रितु, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग, हड्डी रोग विशेषज्ञा डॉ. वेदिका इन्सां, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. नेहा गुप्ता,


पैथोलोजिस्ट डॉ. इरा कौर, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ अशोक इन्सां, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. दिनेश चौहान, चमड़ी रोग विशेषज्ञा डॉ. दीक्षिता गोयल व डॉ. प्रीती, ब्लड ट्रांसफ्यूजन अफसर डॉ. प्रदीप अरोड़ा, डॉ. संदीप भादू, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रम नैन, डॉ. साक्षी चौहान, डॉ. मोनिका नैन, डॉ. ब्रह्म सिंह चौहान, डॉ. प्रियंका व डॉ गौरव गर्ग, आयुर्वेदा विशेषज्ञ डॉ. अजय गोपलानी, डॉ. मीना  गोपलानी व डॉ. शशि कांत तथा फिजियोथेरेपिस्ट डा. नीता व डॉ जसविंदर कौर सहित अस्पताल के पेरामेडिकल स्टाफ सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी।

WhatsApp Group Join Now