home page

32वें दिन पुष्पा 2 ने रचा इतिहास, 1200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म, 6 जनवरी की सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें,

 | 
Pushpa 2 created history on the 32nd day, became the first Indian film to join the Rs 1200 crore club, big news from the country and states on the morning of 6 January
mahendra india news, new delhi   

1 PM आज जम्मू रेल मंडल, तेलंगाना में टर्मिनल स्टेशन का करेंगे उद्घाटन,सबसे ऊंचे केबल पुल की भी शुरुआत

2 PM मोदी ने दिल्ली में रखी आयुर्वेद संस्थान की नींव, बोले- दुनिया जल्द ही 'हील इन इंडिया' को अपनाएगी

3 PM मोदी बोले- कच्चा चिट्ठा खोला तो आप-दा वाले बौखला गए, गर्मी में पानी की मारामारी, सर्दी में प्रदूषित हवा; इन्होंने हर मौसम को आपदाकाल बना डाला

4 BJP नेता रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान,बोले- CM आतिशी ने बाप बदल लिया, पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गईं; सुबह कहा था- प्रियंका के गालों जैसी सड़क बनाएंगे

5 CM आतिशी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे; रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर अरविंद केजरीवाल तमतमाए

6 वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात में वृद्धि की रणनीति पर चल रहा काम', पीयूष गोयल का बड़ा बयान,आगामी बजट से निर्यात के लिए उनकी अपेक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा निर्यातक समुदाय के लिए बहुत सहायक रहे हैं। मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हमारे निर्यात को समर्थन देने के लिए हमेशा सक्रिय रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now

7 48 घंटे में ही साफ हो गई हवा!: दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 की पाबंदियां खत्म, प्रदूषण बढ़ने पर लगी थी पाबंदियां

8 देश की राजनीति में परिवारवाद / वंशवाद जैसे आरोप भी लगते रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में वरिष्ठ BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि उनकी पार्टी देश का ऐसा एकमात्र राजनीतिक दल है, जहां किसी परिवार का राज नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई परिवार नहीं कार्यकर्ता ही सबकुछ हैं।

9 SBI रिसर्च की रिपोर्ट में सामने आए रुझान दर्शाते हैं कि भारतीय परिवारों को पोषक खानपान के बजाय साफ-सफाई और खूबसूरत दिखने के सौंदर्य प्रसाधनों पर खर्च करना ज्यादा पसंद आ रहा है। कपड़ों, जूतों जैसी चीजों पर खर्च करने में भी कमी आई है

10 पिछले 12 वर्षों में भारतीय परिवारों की खर्च प्राथमिकता में काफी बदलाव आया है। नतीजतन, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में दालों और अनाज की खपत पांच फीसदी से अधिक घटी है। एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट बताती है कि लोग खाद्य के बजाय गैर-खाद्य पदार्थों पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं।

11 पटना पुलिस ने सोमवार तड़के जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को हिरासत में लिया। पीके 2 जनवरी से बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे।

12 32वें दिन पुष्पा 2 ने रचा इतिहास, 1200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म

13 महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 40 इलेक्ट्रिक बसें, 15 बसों का संचालन 13 जनवरी से पहले होगा, 25 बसें मौनी अमावस्या पर आएंगी

14 स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का IPO आज ओपन होगा, फार्मास्यूटिकल के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है कंपनी, 8 जनवरी तक लगा सकेंगे बोली

15 ठिठुरा उत्तर भारत: पहाड़ से मैदान तक बढ़ा सर्दी का सितम, कई राज्यों में 2 दिन और भारी बारिश की संभावना

16 भारत आस्ट्रेलिया सिरीज : भारतीय टीम में बड़ी सर्जरी की जरूरत, गंभीर और अगरकर को लेने होंगे बड़े फैसले