home page

सीडीएलयू सिरसा में भारतीय संविधान विषय पर क्विज प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

 | 
Quiz competition and poster making competition organized on the topic of Indian Constitution in CDLU Sirsa
mahedra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा गणतंत्र दिवस  के उपलक्ष्य  और भारत सरकार के तत्वावधान में "भारतीय संविधान" विषय पर क्विज प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा भारत के संविधान तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ ग्रहण की गई । इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता में कर्मजीत ने पहला, वंदना ने दूसरा तथा अरुण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अंकुश रानी, सूरतपाल ने पहला, समीर, अनुराग ने दूसरा तथा प्रमीत कौर, गगन प्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । डा. रोहतास, कार्यक्रम समन्वयक, एनएसएस ने प्रतियोगिता में भाग लेने आए प्रतिभागियों विद्यार्थियों तथा स्टाफ का स्वागत किया और भारत के संविधान के प्रति जागरूक किया । डा. रोहतास ने बताया कि संविधान राष्ट्रहित के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । इस प्रतियोगिता में प्रोफेसर आरती गौड़ ने टीम को बधाई दी और हौसला अफजाई की ।इस के अतिरिक्त लाल बाहदुर पर्सनिक भवन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राकेश बंसल ने नॉन टीचिंग कर्मचारियों को   , सी वी रमन भवन फ़ूड साइंस की अध्य्क्ष डॉ संजूबाला ढुल, डॉ हरकिशन  , टैगोर भवन में चुनाव अधिकारी डॉ रविंदर , डॉ अमित सांगवान तथा  राष्ट्रीय सेवा योजना (हृस्स्) के समन्वयक डॉ. रोहतास कायत ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया और सभी को लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु मतदान की शपथ दिलाई।
मंच का संचालन पंजाबी विभाग के गुरसाहिब  सिंह, कार्यकम अधिकारी, एनएसएस द्वारा किया गया।  डा. सुमन ने इस प्रोग्राम में आए हुए सभी प्रतिभागियों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया । इस अवसर पर प्रो. राजबीर सिंह, प्रो. निवेदिता, डा. सुरेश आदि उपस्थित रहे।