जयपुर-सूरतगढ एक्सप्रेस दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगी। रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जोधपुर मण्डल पर फुलेरा-डेगाना रेलखंड के मध्य स्थित नावां सिटी-गोविंदी मारवाड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए पूर्व में जिन रेलसेवाओ को आंशिक रद्द किया गया था, अब वह रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी। साथ ही सूरतगढ-जयपुर रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रीस्टोर/प्रभावित रहेगी।
रीस्टोर आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 28.04.24 को निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी। इसी के साथ ही गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 27.04.24 को निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।
अतिरिक्त मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 27.04.24 को सूरतगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-फुलेरा-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर-जयपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, चूरू, सीकर, रींगस व ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।