home page

रेलवे विभाग: गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार होकर गुजरेगी भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन

 | 
 रेलवे विभाग: गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार होकर गुजरेगी भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन 

mahendra india news, new delhi
रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए समय समय पर बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। इसी कड़ी में गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग की ओर से भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस (01 ट्रिप) स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। 

आपको बता दें कि यह  भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस ट्रेन हिसार से होकर गुजरेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक ट्रेन संख्या 09271, भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल 1 मई को भावनगर टर्मिनस से दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर 2 मई को रात्रि 8:30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। 

इस ट्रेन का हिसार व राजस्थान के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा। इस ट्रेन में 7 द्वितीय शयनयान, 8 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड सहित कुल 17 डिब्बे होंगे।

इस दौरान स्पेशल ट्रेन एक मई को हिसार सुबह 10:40 बजे पहुंचेंगी। यहां आधा घंटे तक ठहराव होगा। सुबह 11:10 बजे रवाना हो जाएगी।इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस स्पेशल 2 मई को हरिद्वार से रात 11:30 बजे रवाना होकर चार मई को सुबह 7:30 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। चार मई को सुबह 9:17 बजे ट्रेन हिसार पहुंचेंगी और यहां से सुबह 9:40 बजे आगे रवाना होगी। 

WhatsApp Group Join Now


आपको बताया कि यह रेलसेवा मार्ग में भावनगर पारा, सिहोर गुजरात, ढोला, बोताद, लिम्बडी, सुरेन्द्र नगर गेट, विरमगाम, महेसाना, पाटन, भीलडी, धनेरा, रानीवाडा, मारवाड भीनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदडी, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेडता, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, जाखल, गुरन, लेहरागागा, सुनाम उधमसिंहवाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, सरसवा, सहारनपुर व रूड़की स्टेशनों पर ठहराव करेगी।