home page

रेलवे विभाग का त्यौहारी मौसम में बड़ा कदम, यात्रियों की सुविधा के लिए ये फैसला

 | 
यात्रियों की सुविधा के लिए ये फैसला 
 

रेलवे विभाग का त्यौहारी मौसम में बड़ा कदम, यात्रियों की सुविधा के लिए ये फैसला 


त्यौहारी मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारी मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 07 जोडी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 

1. ट्रेन संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 08.10.24 से 31.10.24 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 10.10.24 से 02.11.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2.ट्रेन संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 08.10.24 से 31.10.24 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 09.10.24 से 01.11.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3. ट्रेन संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 08.10.24 से 29.10.24 तक एवं दादर से दिनांक 09.10.24 से 30.10.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

4. ट्रेन संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 10.10.24 से 31.10.24 तक एवं दादर से दिनांक 11.10.24 से 01.11.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

WhatsApp Group Join Now

5. ट्रेनसंख्या 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 10.10.24 से 31.10.24 तक एवं साबरमती से दिनांक 12.10.24 से 02.11.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

6. ट्रेन संख्या 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 10.10.24 से 31.10.24 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 11.10.24 से 01.11.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

7. ट्रेन संख्या 04805/04806, भगत की कोठी-ओखा-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 12.10.24 से 26.10.24 तक एवं ओखा से दिनांक 13.10.24 से 27.10.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी  की  जा  रही  है।