home page

किसान आंदोलन के कारण आज ये रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी

 | 
Railway traffic affected today due to farmer movement, train service will be partially canceled
mahendra india news, new delhi

किसान आंदोलन के चलते रेलवे विभाग को कई ट्रेन रद्द करनी पड़ है। उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी

सोमवार को आज यानि 13 -05 -24 को चलने वाली गाड़ी संख्या 14888 बाड़मेर ऋषिकेश एक्सप्रेस बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात्  यह रेलसेवा बठिण्डा से ऋषिकेश के मध्य आंशिक  रद्द रहेगी।

रेलवे विभाग के अधिकारियों के अनुसार रेलवे ने 17 अप्रैल से 12 मई तक 21 हजार टिकट रद्द किए हैं और रिफंड के तौर पर यात्रियों को 93 लाख रुपये लौटाए गए हैं। वहीं किसान आंदोलन के कारण अंबाला कैंट स्टेशन पर लगातार यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। 

सबसे अधिक भीड़ प्लेटफार्म 1, 2, 3 और 4 पर है क्योंकि दिल्ली, अमृतसर और जम्मू की तरफ से आने वाली अधिकतर ट्रेनों का संचालन इन्हीं प्लेटफार्मों से हो रहा है।