home page

रेलवे ने किया अजमेर-ब्यास-अजमेर एवं जोधपुर-ब्यास जोधपुर सत्संग स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला

 | 
 रेलवे ने किया अजमेर-ब्यास-अजमेर एवं जोधपुर-ब्यासजोधपुर सत्संग स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला
mahendra india news, new delhi 

रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए फैसला लिया है। रेलवे द्वारा ब्यास में आयोजित सत्संग के आयोजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-ब्यास- अजमेर (01 ट्रिप) एवं जोधपुर-ब्यास- जोधपुर (01 ट्रिप) सत्संग स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ने जानकारी देते हुए बताया कि  यात्रियों की सुविधा के लिए फैसला लिया गया है। 

1. अजमेर-ब्यास- अजमेर सत्संग स्पेशल (01 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 09641, अजमेर-ब्यास स्पेशल रेल सेवा दिनांक 12.09.24 को अजमेर से 17.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.00 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09642, ब्यास-अजमेर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 15.09.24 को ब्यास से 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, भिवानी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना व जालन्धर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

इस ट्रेन में 02 थर्ड एसी, 18 द्वितीय शयनयान एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

2.    जोधपुर-ब्यास-जोधपुर सत्संग स्पेशल (01 ट्रिप)
ट्रेन संख्या  संख्या 04833, जोधपुर-ब्यास सत्संग स्पेशल जोधपुर से दिनांक 19.09.24 को 15.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.10 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04834, ब्यास- जोधपुर सत्संग स्पेशल ब्यास से दिनांक 22.09.24 को 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, मारवाड मुंडवा, नागौर, बीकानेर, सूरतगढ, हनुमानगढ, बठिण्डा, धुरी, लुधियाना व जालन्धर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

WhatsApp Group Join Now

इस ट्रेन में 02 थर्ड एसी, 18 द्वितीय शयनयान एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।