home page

दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा व्यापक प्रबंध

 | 
Railways has made elaborate arrangements for Diwali, Chhath Puja and other festivals
mahendra india news, new delhi

रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए है। त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए विभिन्न गंतव्य स्थानों के लिए 49 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है साथ ही 60 नियमित ट्रेनों में 174 अतिरिक्त डिब्बें जोड़े गए है। इसके साथ ही प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के विशेष प्रबंध किए जा रहें है। 

त्यौहारों के समय स्टेशनों पर यात्री दबाव अधिक हो जाता है इसको ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है। प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ नहीं हो इसके लिए प्लेटफार्म टिकट को प्रतिबंधित किया गया है। स्टेशन परिसर में यात्रियों को रोकने के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए है । स्टेशन पर प्रवेश हेतु अनारक्षित और आरक्षित श्रेणी के यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रवेश व्यवस्था की जा रही है। साधारण श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए साधारण श्रेणी कोच के पास बैरिकेटस लगाकर लाइन के माध्यम से प्रवेश दिया जा रहा है।

इसके साथ ही स्टेशन पर टीम बनाकर यात्रियों की सहायता की जा रही है और सहायता बूथ के माध्यम से भी यात्रियों को जानकारी प्रदान की जा रही है। स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को समुचित जानकारी प्रदान की जा रही है । रेलवे द्वारा स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। मुख्यालय एवं मंडल स्तर पर वॉर रूम की स्थापना की गई है जो कि राउंड द क्लॉक कार्य कर रहे हैं एवं स्थिति की समीक्षा की जा रही है ताकि आवश्यकता अनुसार अधिक यात्री भार वाले गंतव्यों के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा सके।

WhatsApp Group Join Now

सुरक्षा व्यवस्था के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार गश्त की जा रही है और सीसीटीवी कैमरों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। रेलवे द्वारा त्यौहारों के लिए व्यापक प्रबंधक किए गए है और यात्रियों से भी अनुरोध है कि रेल संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अधिकृत वेबसाइट या ऐप के द्वारा ही जानकारी प्राप्त करें। रेलवे द्वारा की गई व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करें।