home page

राजस्थान सरकार का नया आदेश बना चर्चा का विषय, नाश्ते में मिठाई और नमकीन परोसने पर रोक

मिठाई की जगह पर भूने चने व ये खाएंगे अध्किारी 
 
 | 
मिठाई की जगह पर भूने चने व ये खाएंगे अध्किारी 

mahendra india news, new delhi
राजस्थान में भजनलाल सरकार ने कार्य शुरू कर दिया है। सरकार के गठन होने के बाद अब फरमान भी जारी होने लगे हैं। अब सरकार  ने सरकारी बैठकों में चाय-नाश्ते पर होने वाला खर्च कम करने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर नाश्ते में मिठाई और नमकीन परोसने पर रोक लगा दी है।


ये खाएंगे 
आपको बता दें कि सरकारी बैठकों में अब नाश्ते में केवल भुने चने, मूंगफली, मखाने और मल्टी ग्रेन बिस्किट ही उपलब्ध करवाए जा सकेंगे। इसी के साथ साथ ही ब्रांडेड बोतल बंद पानी की जगह अब कांच की बोतल में पानी मिलेगा। जबकि इससे पहले बैठकों में मिठाई, समोसे, महंगी नमकीन और चिप्स सहित कई सामग्री परोसी जाती थी। 


आपको ये भी बता दें कि नई भाजपा सरकार का नया आदेश प्रशासनिक क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। दो दिन पहले मुख्य सचिव सुधांश पंथ के आदेश दिया गय। इसके बाद जारी आदेश में मुख्यमंत्री सचिवालय को अलग रखा गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय में होने वाली बैठकों में पूर्व की तरह नाश्ता उपलब्ध करवाया जाएगा।
 

WhatsApp Group Join Now