राजस्थान के नये सीएम भजनलाल आज से संभालेंगे बागडोर, शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आएंगे पीएम मोदी
आज कई मंत्री भी लेंगे शपथ
mahendra india news, new delhi
राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम का फैसला हो चुका है। शुक्रवार को सांगानेर विधायक भजन लाल शर्मा राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। सीएम के साथ दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी उप मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ लेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल का शपथ ग्रहण समारोह जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल के बाहर सुबह 11:15 बजे शुरू होगा। शपथ दोपहर 12 से 12.15 बजे (अस्थायी) के बीच ली जाएगी। सीएम शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे।
असम की जोरहाट सैन्य छावनी में जोरदार धमाका
जोरहाट सैन्य छावनी को निशाना बनाया गया है, इस धमके की यूएलएफए-1 ने ली जिम्मेदारी, पिछले कई दिनों से ऊपरी असम में बढ़ रही आतंकी गतिविधियों के बीच इस बार संदिग्ध उग्रवादी संगठन ने जोरहाट को अपना निशाना बनाया है। जोरहाट में आज शाम लगभग 7.30 बजे हुए जोरदार धमाके की आवाज से शहर का लिचुबाड़ी इलाका दहल उठा।
उधर दिल्ली संसद में ललित झा को छोड़कर बाकी 4 आरोपियों को 7 दिन की रिमांड पर भेजे जा चुके हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है, आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर सवाल-जवाब किए गए है। आपको बता दें कि सूत्रों के अनुसार - आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर पूछताछ कर रही है।