हरियाणा में कर्मचारियों की आवाज को लठतंत्र से दबाने का प्रयास कर रही सरकार राजेश चाडीवाल
mahendra india news, new delhi
कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि राजेश चाडीवाल ने कहा कि मौजूदा हरियाणा सरकार ने सभी वर्गों के कर्मचारियों को सडक़ों पर आने को मजबूर कर दिया है। सरकार कर्मचारियों की बात को सुनने की बजाय लठतंत्र से उनकी आवाज को दबाना चाहती है, जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वीरवार को जारी बयान में कहा कि प्रदेशभर की आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर पिछले करीब 2 माह से आंदोलनरत है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। बीते दिवस डिप्टी सीएम आवास पर महिला वर्कर्स के साथ जो वाक्या हुआ, वो सरकार व डिप्टी सीएम के लिए शर्मसार करने वाली बात है। चाडीवाल ने कहा कि आशा वर्कर्स शांतिपूर्वक तरीके से अपना आंदोलन कर रही है, लेकिन सरकार के इशारे पर प्रशासनिक तंत्र भी बजाय उनकी बात सुनने के उन्हें ही किसी न किसी तरीके से पीछे धकेलने का प्रयास कर रहा है।
आशा वर्कर्स का मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा धरना
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार महिलाओं के सम्मान व बराबर आरक्षण की बात करती है, वहीं दूसरी ओर देश व प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों व घटनाओं ने सरकार की पोल खोलकर रख दी है। आए दिन महिलाओं के साथ घटनाएं हो रही है, लेकिन सरकार बजाय एक्शन लेने के झूठी वाहवाही बटोरकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर रही है। राजेश चाडीवाल ने कहा कि अब जनता भी सरकार की चालों को समझ चुकी है और आगामी चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रही है, जब अपने वोट की चोट से इस तानाशाही सरकार को सत्त्ता से बाहर करने का काम करेगी।